December 3, 2024

NON-OLYMPIC TIMES

English Quarterly Newspaper


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/quality1/public_html/Websites/Journal/nonolympictimes.org/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

रतलाम: सिटी ऑफ नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स। विश्व स्तर पर शहर को मिली नई पहचान।

1 min read

रतलाम- समस्त प्रतिभागियों ने अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्य प्रदेशW डायरेक्टर मिसेज इंडिया डॉ दिव्या पाटीदार ने बताया कि साड़ी सोना सेव के बाद अब रतलाम को एक और नई पहचान मिली है। सिटी ऑफ नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स के नाम से भी पहचाना जाएगा। आपने बताया कि हर व्यक्ति में कहीं न कहीं प्रतिभा छुपी हुई है यदि उन्हें इसी तरह के प्लेटफार्म मिल जाएं तो जरूर सफलता की सीढ़ी पर पहुंच सकते है। हमारे देश में कई प्रतिभाएं है कई राज्यों में प्रतिभाएं पहचान बनाती है जिस प्रकार हरियाणा प्रदेश ओलंपिक के लिए जाना जाता है ,उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग शासकीय सेवा परीक्षा में अधिक रुचि लेते हैं, साउथ टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, तो इसी तरह से रतलाम शहर को भी प्रतिभाओं से उजागर करके एक नई पहचान मिल चुकी है रतलाम के प्रत्येक व्यक्ति से यही उम्मीद करूंगी की अपनी प्रतिभा को पहचाने और बेहतर बनाएं।

सम्मान समारोह में सभी 221 प्रतिभागियों का सम्मान किया गया रशिया से नॉन ओलंपिक टाइम्स मेंबर डॉ जमील इजऑटो ,इंस्पेक्टर जनरल नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मेंबर यशनार खाईतोव , ऑस्ट्रेलिया से इंटरनेशनल सेंटर ऑफ हायर एजुकेशन एंड साइंटिफिक स्टडी व नॉन ओलंपिक मेंबर मिस्टर शबानी फर्द , हॉन्ग कोंग से नेशनल डायरेक्टर नॉन ओलंपिक टाइम मेंबर यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम मेंबर मिस बेलिंडा वांग, ऑस्ट्रेलिया से मिस स्टेफनी ,नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड एडिटर इन चीफ मिस्टर सिराज अंसारी पब्लिशर मिस्टर थीयागो नागाराज सभी ने स्क्रीन ब्रॉडकास्ट द्वारा लाइव आयोजन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन इंदौर से पधारे रेडियो जॉकी व एंकर अक्षय तिवारी ने किया सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर को 25000 रुपए का अमेजॉन डिस्काउंट वाउचर के साथ मेडल सर्टिफिकेट व रिकॉर्ड होल्डर व्हीकल स्टीकर मिसेज इंडिया डॉ दिव्या पाटीदार जोशी व व्हेनयू पार्टनर आनंद बिग मॉल के संस्थापक श्री सुरेश मनसुखानी के द्वारा प्रदान किए गए कार्यक्रम में सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के परिवारों को भी सम्मानित किया गया

नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड पाटनर ऑर्गेनाइजेशन इंटरनेशनल सीलमबम कमिटी इंटरनेशनल सुपर क्रिकेट कमेटी इंडियन नॉन ओलंपिक एसोसिएशन नेशनल योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया आईआईसीसीआई नोबेल पीस प्राइज रिकमेंडेशन फोरम इंटरनेशनल योगा कमिटी इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी वर्ल्ड स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन वर्ल्ड काउंसिल फॉर रेगुलर एंड डिस्टेंस एजुकेशन वेब एक्स प्रोडक्शन चाइल्ड कंप्यूटर कोडिंग सीलमबम एसोसिएशन ऑफ इंडिया मिस इंडिया लग्जरी यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम अमेजॉन इजी महू रोड स्टोर आईएनओसी सभी संस्था प्रमुख ने शहर को शुभकामनाएं दी है